पुरानी पेंशन के लिए सिहोरा में आंदोलित हुए शिक्षको ने धरने के साथ सौंपा ज्ञापन
सिहोरा:- पुरानी पेंशन की बहाली सहित अनेक मांग पर आंदोलित हुए शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन सिहोरा में जबरदस्त प्रदर्शन किया।शिक्षकों ने बस स्टैंड में तीन घंटे से अधिक धरना प्रदर्शन कर एक विशाल रैली निकाल तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
◆ सैकड़ो की संख्या में धरना– राज्य शिक्षक संघ के आह्वान पर हुए धरने में दो सौ से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।महिला शिक्षकों की संख्या भी खूब रही जिन्होंने न केवल धरना दिया बल्कि जमकर नारे बाजी भी की।
◆25 को जिला स्तरीय धरना:- आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सिहोरा अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा अपना अड़ियल रवैया नही त्यागा गया तो अब 25 सितंबर को जबलपुर में और 2 अक्टूबर को भोपाल में विशाल जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
◆प्रांताध्यक्ष के निलंबन की निंदा- राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव को भोपाल में हुए कार्यक्रम में वक्तव्य देने के कारण हुए निलंबन की संघ ने निंदा की।संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के दमन के आगे वे झुकने वाले नही है।लक्ष्य की प्राप्ति तक आंदोलन जारी रहेगा।
◆ ये रही प्रमुख मांगें:- मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपे अपने ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली,पदोन्नति, क्रमोन्नति, नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता,उच्च पद का वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति,नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतन सहित 13 मांगे रखी गई।
प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय पदाधिकारी नरेन्द्र खम्परिया,धर्मशीला दुबे,आसमा बी अंसारी,रवि दुबे,सुनील तिवारी,सतीश मिश्रा,राघवेंद्र गर्ग,बबीता कनॉजिया,विभा मिश्रा,मथुरा उपाध्याय, श्यामराव मंडलेकर, अखिलेश दाहिया, प्रदीप पटेल,लक्ष्मण पटेल,राजेंद्र कोरी,अनिल खरे,प्रदीप परौहा,दीपक सोनी, सुलभा बागरी,शरद दाहिया, अजय पटेल,संदीप तिवारी,रेखा दाहिया,अखिलेश मिश्रा, चंद्रभान,नारायण तिवारी,मनोज मिश्रा,दीपचंद तंतुवाय,रामजी पटेल,सुनील तिवारी,उषा पटेल,सुंदरलाल रजक,मनोज पटेल,छत्रपाल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।