भाजपा ने खेला भड़काऊ खेल: कांग्रेस लीगल सेल
चुनाव आचार संहिता, आईटी एक्ट एवं दंड प्रक्रिया प्रावधानों के खुले उल्लंघन का आरोप
जबलपुर:- कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू के वास्तविक संकल्प पत्र के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर योगी योगेश अग्रवाल के नाम से कांग्रेस प्रत्याशी के संकल्प पत्र में मनगढ़ंत और सांप्रदायिक* *भावनाएं भड़काने वाली फर्जी बातें लिखकर भाजपा ने निर्वाचन का सौहाद्र माहौल बिगाड़ने की कूटरचित चाल चली है। यही वजह है कि वे अब सफाई भी दे रहे हैं और कांग्रेस लीगल सेल द्वारा की गई विधिसम्मत शिकायत से घबराए हुए हैं। यह कहना है कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक गुप्ता का मंगलवार की शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडवोकेट अशोक गुप्ता एवं* *कांग्रेस लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश दुबे ने बताया कि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी, ओमती थाना*सहित राज्य निर्वाचन आयोग से भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले*
*योगी योगेश अग्रवाल सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। लीगल सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह का आचरण आईटी एक्ट एवं दंड प्रक्रिया के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है साथ ही यह कृत्य चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कूट रचित साजिश है। जगतबहादुर सिंह अन्नू का संकल्प पत्र नामांकन दिवस से ही प्रचारित प्रसारित हो रहा है जिसकी जानकारी शहर की जनता को भली भांति है। जिसमें प्रथम संकल्प नर्मदा को नालों के गंदे पानी से मुक्त कराना है। लीगल सेल पदाधिकारियों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि की गई शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस लीगल सेल आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज करेगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक गुप्ता, जिला अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश दुबे, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा एडवोकेट सत्येंद्र ज्योतिषी और एडवोकेट जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।