DGP सुधीर सक्सेना ने पदभार ग्रहण कर कहा कि मध्य प्रदेश में जारी रहेगा माफिया के खिलाफ अभियान
भोपाल । 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना ने
मध्य प्रदेश के 46वें DGP के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में माफिया एवम अपराधियों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।
साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नक्सलवाद पर नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग सहित सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी संपूर्ण प्रयास करने के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन की जो भी प्राथमिकताएं हैं और नागरिकों की पुलिस से जो भी अपेक्षाएं हैं। उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। हम पुलिस की कार्यप्रणाली में तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए स्वच्छ, पारदर्शी पुलिस पुलिसिंग का प्रयास करेंगे।
उन्होंने निवृत्तमान डीजीपी विवेक जौहरी के कार्यकाल को सफल बताया और उनका आभार भी व्यक्त किया।
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/sq4sc?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv