टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

सूदखोरों के विरुद्ध चल रहे अभियान में 3 और सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, तीनों सूदखोर गिरफ्तार

जबलपुर थाना ओमती में  श्रीमती सरोज राजपूत उम्र 53 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 वर्ष पहले उसकी नौकरी बीएसएनएल मे लगने वाली थी जिसमें पैसों की आवश्यकता थी उसके द्वारा रंजीत सिंह से 2018 में 30 हजार रूपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिये गये थे रंजीत ने उसके घर मेें आकर रूपये दिये थे, वह हर माह 3 हजार रूपये ब्याज के रूप में रंजीत को देती थी लेकिन अभी तक मूल रकम 30 हजार रूपये ही बना कर रखा है और वर्ष 2018 में ही नौकरी के लिये उसके द्वारा रिश्तेदार पप्पी राजपूत से 15 हजार रूपये 20 प्रतिशत ब्याज से लिये गये थे जिसे वह हर माह 3 हजार रूपये देती थी लेकिन पप्पी राजपूत ने 15 हजार रूपये के 40 हजार रूपये बना लिये हैं, इसी प्रकार प्रशांत तिवारी से 40 हजार रूपये 5 प्रतिशत ब्याज पर माह अगस्त 2021 मे लिये थे जिसने उससे एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था जिसे वह हर माह 2 हजार रूपये देती थी लेकिन उनके द्वारा भी 40 हजार के 52 हजार रूपये बना लिये गये, अभी तक वह तीनों को लाखों रूपये ब्याज दे चुकी है पर पप्पू राजपूत, प्रशांत तिवारी एव रंजीत अक्सर उसके घर आकर गाली गलौज कर धमकी देते हैं । दिनंाक 15-12-21  तीनों उसके घर आये और उसे एक सप्ताह का समय देकर बोले कि अगर दिनंाक 22-12-21 तक पूरे पैसे नहीं देागे तो हम लोग और लोगों को बुलाकर लायेंगें और तुम लोगों की बेजत्ती करेंगें, तीनों फोन पर भी मारने की धमकी देते हैं, उसे एंव उसकी बेटी को डरा धमकाकर रखते हैं। रिपोर्ट पर धारा 384, 506, 34 भादवि एवं 3, 4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा आरोपी पप्पी उर्फ संदीप ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी शीला टाकीज के पास कवर्धा हाउस केण्ट, प्रशांत तिवारी उम्र 54 वर्ष निवासी म.न.1017 जार्ज डिसिल्वा वार्ड गोरखपुर, रंजीत सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी टीटीसी कालोनी रिज रोड गोराबाजार को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भू-माफिया,सूदखोर एवं चिटपंड कंपनी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है तथा संस्कारधानी वासियों को सूदखोरों की शिकायत करने हेतु जागरूक के लिये 2 जगरूकता रथ दिनॉक 18-12-21 को रवना किये गये है, उक्त दोनों रथों के द्वारा थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुये एनाउंसमेंट कर सूदखोरो की शिकायत करने हेतु संस्कारधानी वासियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संस्कारधानी वासियों की सुविधा हेतु भू-माफिया, सूदखोर, एवं चिटफंड कम्पनी से सम्बंधित शिकायतों के लिये एक हैल्प लाईन नम्बर 7587632800 जारी किया है। जबलपुर पुलिस द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर 7587632800 पर संस्कारधानीवासी भू-माफिया, सूदखोर, एवं चिटफंड कम्पनी से सम्बंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close