एक श्लोकी रामायण में श्रीराम दरबार के स्वरूप को देख सृजल हुई आँखे
◆ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन/जबलपुर। प्रभु श्री राम की आराधना के साथ उनके दिव्य जीवन दर्शन को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुप्रभातम संस्था एवं सनाढ्य संगम के संयुक्त तत्वावधान में “सुंदरता सुंदरकांड की ” का अप्रितम आयोजन शहीद स्मारक सभागार में किया गया।
समारोह में रामकिंकर भारत भूषण अलंकरण से सम्मानित श्री अरुण सिंह पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा श्री राम की महिमा का गुणगान करते हुए संगीतमय सुंदरकांड के माध्यम से मानस के रहस्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कामना नायक के द्वारा एक श्लोकी रामायण नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
उक्त आयोजन में सबसे खास बात यह रही कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राजाराम सरकार की अध्यक्षता एवं भगवान महादेव के मुख्य आतिथ्य तथा श्री राधा रमन सरकार, माता पीतांबरी महारानी, भगवान ब्रह्मा जी,जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु जी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन संपन्न हुआ।व्यास पीठ का पूजन राजेश पाठक प्रवीण श्रीमती रश्मि पाठक,आलोक, डा.अपर्णा पाठक ने किया।
प्रारंभ में अजय बिश्नोई ने सुंदरकांड के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमां साध्वी विभानंद गिरी ने कहा कि जीवन के समस्त संकटों का समाधान सुंदरकांड में है । कार्यक्रम के समापन पर भगवान की आरती उत्तर विधायक अभिलाष पांडे ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में देव पूजन के साथ अतिथियों का वंदन डॉ.अखिलेश गुमास्ता ,आनंद तिवारी अभय जैन अनुश्री , मुख्य यजमान विवेक चौधरी , समरसता सेवा संगठन से संदीप जैन, विलोक पाठक, राम दुबे, कैलाश चंद्र जैन, कैलाश – रजनी साहू ने किया। डीआईजी तुषारकान्त विद्यार्थी सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में शहीद स्मारक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं समरसता सेवा संगठन की भी सहभागिता रही।
Vilok 51