गांव में आंगनबाड़ी नहीं होने से दो कि.मी. पैदल चलकर पढ़ने आ रहे बच्चे, आयोग ने संज्ञान लेकर दिया निर्देश
News Investigation "The Real Truth Finder"
VILOK PATHAK
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / जिले की तहसील सिहोरा के ग्राम कछपुरा के अंतर्गत पाली टोरिया मोहल्ला के दो दर्जन बच्चों को रेलवे फाटक पार कर दो किलोमीटर का पैदल सफर तय करके आंगनबाड़ी में पढ़ने आने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कछपुरा के आदिवासी बाहुल्य पाली टोरिया मोहल्ला जिसमे ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 एवं 14 समाहित है, यहां की आबादी करीब नौ सौ है, इसके बावजूद यहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं होने से बच्चों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस बावत कई बार शिकायत जिम्मेवारो से की, किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने जनहित में मानव अधिकारों के उल्लंघन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा हैं।