जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के मामले में एसआईटी ने पहली एफआईआर दर्ज की …
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
भिण्ड के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत के मामले में एसआईटी ने पहली एफआईआर दर्ज की है। एसआईटी ने जहरीली शराब बनाने बाले दो लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। वही चौथे युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा चोरी छुपके अंतिम संस्कार करने के मामले में भी पुलिस जाँच में जुट गई है।
दरअसल इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले दो सगे भाई मनीष और छोटू की मौत हुई। इसके बाद मृतक के पिता नरेंद्र ने शराब पी तो उनकी भी तबियत बिगड़ गई। जिसका इलाज चल रहा है। साथ ही मृतक के दो साथियों की हालत बहु खराब हुई थी। गांव के पप्पू जाटव की तीन से चार दिन से तबियत खराब चल रही थी। पप्पू शराब पीने का आदी था। उसकी भी मौत शराब पीने के बाद हुई। एसआईटी मामले की जाँच पड़ताल कर रही थी। कि इस दौरान सोमवार को संतोष बाथम की मौत हो गई। एसआईटी शराब कांड में इतनी गभीर है कि जहरीली शराब पीने से संतोष बाथम की मौत की खबर नही मिली। परिजनों ने संतोष बाथम के शव को पुलिस को बगैर सूचना दिए चोरी छुपके अंतिम संस्कार कर दिया। संतोष की मौत पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है। अब पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इस मामले को गभीरता से लेते हुए मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कह रहे है।हालांकि एसआईटी ने इस पूरे कांड में पहली एफआईआर दर्ज की है। जिसमे गोलू सिरोठिया और धर्मवीर बघेल के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत धारा 34 का मामला दर्ज किया है। जिसमें एक आरोपी भिण्ड का है तो वही दूसरा आरोपी इंदुर्खी गाँव का निवासी है। दोनों ने मिलकर पंचायत चुनाव के लिके जहरीली शराब बनबाई थी। एसआईटी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है।