टॉप न्यूज़
किसान की होनहार बेटी का तीरंदाजी में चयन
कटनी/ जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ी गांव की होनहार बेटी , जिसके पिता महज एक किसान हैं और परिवार के किसी भी सदस्य का पहले से कभी खेल स्पर्द्धाओं से कोई संबन्ध नही था । लेकिन बेटी की प्रतिभा की वजह से परिवार के साथ ग्राम और जिस विद्यालय से बेटी ने पढ़ाई की सभी शिक्षक भी गौरवान्वित हैं जिसके बाद सोशल मीडिया में सभी इस होनहार बेटी को बधाई देने नही चूक रहे हैं।
शासकीय माध्य.विद्यालय शाहपुर संकुल केंद्र पिपरोध की पूर्व छात्रा नेहराज हल्दकार पिता मस्तराम हल्दकार का राज्य स्तरीय तीरंदाजी (आर्चरी) में चयन होने से विद्यालय के सभी शिक्षक गौरवान्वित है और शुक्रवार को विद्यालय में अपने विद्यालय की छात्रा रही , नेहाराज हल्दकार को, स्मृति चिन्ह, कलम, मिष्ठान भेंटकर इस उपलब्धि पर इस होनहार छात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही विद्यालय के प्रभारी रमाशंकर तिवारी, आस्था सिंह, अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा, दिनेश्वर पटले , सुनीत पांडे जी नवनीत चतुर्वेदी, कमलेश गर्ग, केशलाल साहू सहित समस्त ग्राम के लोगो के द्वारा एवं शिक्षको के द्वारा छात्रा को बधाइयां प्रदान की गई।