हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने समझी दिव्यांग कर्मचारी की पीड़ा

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
हाईकोर्ट परिसर में भटक रहे दिव्यांग कर्मचारी की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए एमपी हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने एक बार फिर दया और संवेदनशीलता का परिचय दिया उन्होंने उसकी आवश्यकतानुसार स्थानांतरण कर दिया।
मामला छतरपुर के दिव्यांग कर्मचारी शंकरसिंह का है। वह स्वयं ही पत्नि सहित हाईकोर्ट पहुंच गया लेकिन किसे कहां आवेदन देना है यह समझ नहीं आ रहा था। इस बीच चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की उस पर नजर पड़ गई तो उन्होने स्वयं ही उस कर्मचारी को अपने पास बुला कर उसकी समस्या का समाधान कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उसका स्थानांतरण करने आदेश जारी कर दिया। स्थानांतरण आदेश पाते ही शंकरसिंह और उसकी पत्नि भाव विभोर हो गये। शंकरसिंह छतरपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक ग्रेड तीन का कर्मचारी है और उसका परिवार ग्वालियर में रहता है इसलिए वो वहां स्थानांतरण चाहता था लेकिन सरकारी प्रक्रियाओं के चलते उसका आवेदन लेटलतीफ हो रहा था।