प्रसिद्ध संत राघव देवाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों की तीव्र प्रतिक्रिया

◆ विलोक पाठक / न्यूज़इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर, मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्नेह नगर के पास रहने वाले संत राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर बाकायदा एक वीडियो जारी कर जान से मारने की खुली धमकी दी गई। जिससे नाराज संत समाज ने एकजुट होकर एक लिखित शिकायत थाने में देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सनातन परंपरा के संत को खुलेआम धमकी देने पर हिंदू संगठन लामबद्ध हो गए हैं उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है की संत राघव देवाचार्य की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कार्यवाही करे। इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यदि संत के ऊपर किसी भी प्रकार की विपत्ति आती है तो उसका समुचित विधि सम्मत प्रतिकार किया जाएगा। नारायणी सेना के प्रमुख सीताराम सेन ने कहा कि सनातन परंपरा में संतों का स्थान अग्रणी है भगवान भी स्वयं संतों के चरण वंदन करते हैं। इसलिए हम लोगों के लिए संत सर्वोपरि हैं। यदि किसी भी प्रकार की उन पर कुदृष्टि डाली गई तो उसके लिए नारायणी सेना उनकी सुरक्षा करेगी। वहीं हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी के अनुसार हम लोग संत परंपरा को मानने वाले हैं और जगतगुरु राघव देवाचार्य भी राष्ट्र सर्वोपरि को लेकर चलते हैं उनको मिलने वाली धमकी को देखते हुए हमारा पहला प्रयास है कि अपराधी को कानूनन दंडित किया जाए वह भी लंबे समय तक। और दूसरा अब जब इस तरह की बात उठी रही है तो क्यों ना हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाए। इसी तरह धर्म सेना के प्रमुख योगेश अग्रवाल के अनुसार जगतगुरु को मिलने वाली धमकी को देखते हुए उनकी सुरक्षा में यदि हम लोगों को सड़क पर भी आना पड़ा तो उसके लिए आंदोलन करेंगे। संत हमारे लिए सर्वोपरि है उनकी सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम व भगवती मां बूढ़ी खेरमाई माता के लिए विवादित धार्मिक टिप्पणी के विरोध में सराफा चौक पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। उक्त प्रदर्शन में संत राघव देवाचार्य भी शामिल हुए थे। उस दौरान सौंपे गये ज्ञापन का वीडियो जिसमें वे नजर आ रहे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें कुछ युवक हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करअपशब्दों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं टिप्पणी करने वाले व्यक्तिगत रूप से उनके विषय में आपत्तिजनक बातें कहते हुए घर और मोबाइल नम्बर पता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं राघव देवाचार्य का कहना है कि पूर्व में भी उनको व उनके अनुयायियों को निशाना बनाया जा चुका है।
बीते कुछ दिनों से शहर की फिजा को बिगाड़ने के लिए कुछ मौका परस्त लोगों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों की जा रही है जिसके चलते जबलपुर के संत समाज ने बीते दिनों प्रदर्शन करते हुए एक धार्मिक आयोजन के खिलाफ टीका टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की थी और उसी के कुछ समय बाद अचानक ही संत को सोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी का वीडियो प्रसारित किया गया है।
दूसरी तरफ संत राघव देवाचार्य के खिलाफ शिकायत को लेकर कुछ लोग कोतवाली थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो चल रहा है जिसमें उन्होंने उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं हैं लिहाजा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
51
News Investigation