देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार का 18 वाँ आयोजन सम्पन्न
जबलपुर विश्व संवाद केंद्र महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कृति थिएटर भंवरताल जबलपुर में किया गया।
पत्रकारिता पुरस्कार आयोजन में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रेस छायाकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैमरामैन को चार श्रेणियों में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरित किये गए।
पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर नीरजा गुप्ता, कुलपति सांची बौद्ध भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय सांची एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम लक्ष्मण सिंह मरकाम आई ई एस अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन ने की ।
इस अवसर पर प्रिंट मीडिया में प्रथम पुरुस्कार वीरेंद्र कुमार रजक, पत्रिका, जबलपुर, द्वितीय सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा पीपुल्स समाचार सिवनी, तृतीय हर्षित चौरसिया, पीपुल्स समाचार, जबलपुर,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम पुरुस्कार दुर्गेश साहू न्यूज़ नेशन जबलपुर, द्वितीय अमित सोनी बंसल न्यूज़ जबलपुर एवं तृतीय नीरज सोनी बुंदेली बौछार छतरपुर, प्रेस छायाकार प्रथम पुरुस्कार रविन्द्र विश्वकर्मा PTI, जबलपुर, द्वितीय जे.डी. पांडेय, दैनिक भास्कर जबलपुर तृतीय अफरोज खान पत्रिका जबलपुर, एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैमरामैन प्रथम पुरुस्कार सुरेन्द्र पटेल बंसल न्यूज़ जबलपुर, द्वितीय सतीश सराठे IBC न्यूज जबलपुर, तृतीय देवेन्द्र विश्वकर्मा INH न्यूज़ जबलपुर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रवीण गुप्त, विनोद कुमार, शिवनारायण पटेल श्रीनिवास राव, विनय सोलंकी, नूपुर देशकर आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन चंद्रशेखर पचौरी सह सचिव विश्व संवाद केंद्र द्वारा किया गया।