टॉप न्यूज़

चिड़िया के टकराने से स्पाइस जेट के विमान में अचानक लगी आग इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बची 185 यात्रियों की जान

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते बचा है। यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे।

स्पाइस जेट की विमान संख्या 723 ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद ये फैसला लिया गया. दरअसल विमान में आग लग गई थी. अंदर विंडो सीट पर बैठे यात्रियों ने भी आग की सूचना क्रू मेंबर्स तक पहुंचाई. इसके बाद आनन-फानन में विमान की  वापस पटना रनवे पर ही लैंडिंग कराई गई. फुलवारी शरीफ के लोगों ने अपने घरों से हवा में उड़ रहे विमान के एक पंखे से आग के गोले निकलते देखे. तुरंत इसकी सूचना पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को दी गई. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विमान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। इसके बाद विमान को हवाई अड्डे पर वापस बुलाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्पाइस जेट के प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा, ‘हमारे एयरक्राफ्ट B737-800 के जरिए पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट संख्या SG-723 के इंजन में किसी पक्षी के टकराने के बाद स्टैंडर्ड गाइडलाइंस के तहत विमान को वापस पटना लाने का फैसला हुआ. इस दौरान हमारे पायलट ने पटना में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई और प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शुरुआती जांच में विमान के तीन फैन ब्लेड को नुकसान पहुंचा है. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना सही होगा.’

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close