Uncategorizedज्योतिषटॉप न्यूज़

यह 6 पेड़ जिनसे बनती है सबसे ज्यादा ऑक्सीजन जो रखते हैं पर्यावरण को शुद्ध

पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 9993652408

भारत में पिछले वर्ष कोविड-19 का कहर जारी था, ऑक्‍सीजन की कमी कई मरीजों की मौत की वजह बन रही थी, इन सबके बीच ही जर्मनी से मोबाइल ऑक्‍सीजन प्‍लांट्स को एयरलिफ्ट करने और फाइटर जेट की टेक्‍नोलॉजी की मदद से ऑक्‍सीजन बनाने की खबरें आ रही थी, लेकिन इन दोनों ही विकल्‍पों में यह बात सबसे अहम है कि आपके वातावरण में कितनी ऑक्‍सीजन है आइए ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उन पेड़ों के बारे में जानते हैं जो सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन जनरेट करते हैं…….

पर्यावरण के लिए वरदान हैं ये 6 पेड़ ये वो 6 पेड़ हैं जो आपको अक्‍सर कहीं न कहीं दिख जाएंगे, आपके बगीचे में अगर ये पेड़ नहीं हैं तो तुरंत इन्‍हें लगाएं, ये आपको भी स्‍वस्‍थ रखेंगे और आपके वातावरण को भी….

पीपल का पेड़ हिंदु धर्म में पीपल तो बौद्ध धर्म में इसे बोधी ट्री के नाम से जानते हैं, कहते हैं कि इसी पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था, पीपल का पेड़ 60 से 80 फीट तक लंबा हो सकता है, यह पेड़ सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है, इसलिए पर्यावरणविद पीपल का पेड़ लगाने के लिए बार-बार कहते हैं।

बरगद का पेड़ इस पेड़ को भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष भी कहते हैं, इसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र भी माना जाता है, बरगद का पेड़ बहुत लंबा हो सकता है और यह पेड़ कितनी ऑक्‍सीजन उत्‍पादित करता है ये उसकी छाया कितनी है, इस पर निर्भर करता है।

नीम का पेड़ एक और पेड़ जिसके बहुत से फायदे हैं, नीम का पेड़, इस पेड़ को एक एवरग्रीन पेड़ कहा जाता है और पर्यावरणविदों की मानें तो यह एक नैचुरल एयर प्‍यूरीफायर है, ये पेड़ प्रदूषित गैसों जैसे कार्बन डाई ऑक्‍साइड, सल्‍फर और नाइट्रोजन को हवा से ग्रहण करके पर्यावरण में ऑक्‍सीजन को छोड़ता है, इसकी पत्तियों की संरचना ऐसी होती है कि ये बड़ी मात्रा में ऑक्‍सीजन उत्‍पादित कर सकता है ऐसे में हमेशा ज्‍यादा से ज्‍यादा नीम के पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है, इससे आसपास की हवा हमेशा शुद्ध रहती है।

अशोक का पेड़ अशोक का पेड़ न सिर्फ ऑक्‍सीजन उत्‍पादित करता है बल्कि इसके फूल पर्यावरण को सुंगधित रखते हैं और उसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, यह एक छोटा सा पेड़ होता है जिसकी जड़ एकदम सीधी होती है, पर्यावरणविदों की मानें तो अशोक के पेड़ को लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि उसकी शोभा भी बढ़ती है, घर में अशोक का पेड़ हर बीमारी को दूर रखता है, ये पेड़ जहरीली गैसों के अलावा हवा के दूसरे दूषित कणों को भी सोख लेता है।

अर्जुन का पेड़ अर्जुन के पेड़ के बारे में कहते हैं कि यह हमेशा हरा-भरा रहता है, इसके बहुत से आयुर्वेदिक  फायदे हैं, इस पेड़ का धार्मिक महत्‍व भी बहुत है और कहते हैं कि ये माता सीता का पसंदीदा पेड़ था, हवा से कार्बन डाई ऑक्‍साइड और दूषित गैसों को सोख कर ये उन्‍हें ऑक्‍सीजन में बदल देता है।

जामुन का पेड़ – भारतीय अध्‍यात्मिक कथाओं में भारत को जंबूद्वीप यानी जामुन की धरती के तौर पर भी कहा गया है, जामुन का पेड़ 50 से 100 फीट तक लंबा हो सकता है, इसके फल के अलावा यह पेड़ सल्‍फर ऑक्‍साइड और नाइट्रोजन जैसी जहरीली गैसों को हवा से सोख लेता है, इसके अलावा कई दूषित कणों को भी जामुन का पेड़ ग्रहण करता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close