महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नियम विरोध एवं मनमानी फीस वसूलने के विरोध कुलसचिव को ज्ञापन
News Investigation "The Real Truth Finder"
महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञान गंगा विधि महाविद्यालय मे विधि छात्रों से वसूली जा रही नियम विरोध तरीके एवं मनमानी फीस एवं छात्रवृति से छात्रों को वंचित करने के विरोध रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर तत्काल जांच कर कारवाई की मांग की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि एसोसिएशन को शिकायत प्राप्त हुई थी की ज्ञान गंगा विधि महाविद्यालय द्वारा सत्र 24 -25 के छात्रों से प्रत्येक वर्ष की फीस लगभग 50 हजार रुपये वसूली जा रहीं है,जो की पूरे तरह से अवैध है। जबकि मध्य प्रदेश शासन की एएफआरसी द्वारा सभी महाविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्स की फीस निर्धारित की गई हैं। जिसके आधार पर ही महाविद्यालय छात्रो से फीस वसूल करता हैं एवं एएफआरसी द्वारा जिन महाविद्यालय की फीस निर्धारित नहीं हैं वहां के छात्रो को शासन छात्रवृत्ति भी नहीं देती हैं। जिसकी फीस की जानकारी एएफआरसी की ऑनलाइन साइट मे प्रकाशित की जाती हैं,परंतु ज्ञान गंगा विधि महाविद्यालय की फीस एएफआरसी की साइट पर प्रकाशित नहीं हैं। जिससे यह स्पष्ट होता हैं की इनकी फीस एएफआरसी से निर्धारित नहीं हुई हैं,जिसके चलते यह मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं और छात्रों को छात्रवृत्ति से भी वंचित कर रहे हैं, साथ ही साथ सरकार के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। इनके इस कृत्य से छात्रो को अर्थिक क्षति हो रहीं हैं।