कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इस शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान

गुजरात – अहमदाबाद में अब तक 46 हजार से अधिक कोरोना के मामले मिल चुके हैं. हालात को देखते हुए कर्फ्यू की घोषणा हुई. कर्फ्यू शुक्रवार रात से लागू होगा. शुक्रवार 20 नवंबर से रात 9 बजे से सुबह 6 तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा. यानी कर्फ्यू अनिश्चितकालीन होगा.| आपको बता दें कि
अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पतालों के बिस्तर मरीजों से भरते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अमहदाबाद में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 100 तक पहुँच चुकी है. कई इलाके हैं, जहां कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं. इन इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन में रखा गया है. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 92 हज़ार पहुँच गई है. 24 घंटे में यहाँ 1281 मामले सामने आये. जबकि मरने वालों की संख्या करीब 4 हज़ार हो गई है. स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ने से पहले अहमदाबाद में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है | कर्फ्यू के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. |
कर्फ्यू की घोषणा करने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता को गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है. उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोना वायरस संबंधी कामकाज की निगरानी करना है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यहां कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके कारण निजी अस्पतालों में कोरोन संक्रमण के मरीजों के बेड तेजी से भर रहे हैं. |