ग्वालियर पुलिस ने 02 बदमाशों को 04 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार रखने वाले तथा उनकी खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नीडम रोड रजिस्ट्रार ऑफिस के पास दो लडके नीले व लाल रंग की टी-षर्ट पहने खडे़ हुये है जो कि किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डौतिया को बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम गठित करने हेतु निर्देषित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी विष्वविद्यालय रत्नेष तोमर एवं डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 श्री दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 आनंद बाजपेयी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना बल की संयुक्त टीम बनाकर मय डॉयल 100 एफआरव्ही-20 में तैनात बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुये। उक्त स्थान पर पहुच कर पुलिस टीम ने देखा कि दो लडके मोटर साइकिल के पास खडे़ हुये है, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। उक्त लडको में से एक लडके को पुलिस टीम द्वारा मौके पर से पकड़ लिया गया, जबकि उसक दूसरा साथी मोटर साइकिल से भाग निकला, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पकडे़ गये दोनों लडकों की मौके पर तलाशी लेने पर दोनों लड़को के पास से *दो-दो 315 बोर देशी कट्टे मय एक-एक जिंदा राउण्ड* के जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा मौके से भागने वाले लकडे के पास एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे़ गये उक्त दोनों लडको के विरूद्ध थाना विश्वविद्यालय में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे जप्त हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त माल – 315 बोर के 04 देशी कट्टे, 02 जिंदा राउण्ड एवं 01 एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 आनंद बाजपेयी, क्राइम टीम- सउनि0 राजीव सोलंकी, प्रआर0 रामबाबू, सतेन्द्र कुशवाह, भगवती, आर0 आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया, रणवीर थाना विश्वविद्यालय टीम- उनि0 प्रदीप कुमार, सउनि0 भूपेन्द्र कटारे, प्रआर0 हरवीर, महादेव, आर0 संजय मोहन मिश्रा, सुरेन्द्र खन्ना, निहाल की सराहनीय भूमिका रही है।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/t6Uz7?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv