भ्रष्टाचार के मामले में संभागीय आयुक्त ने की कुलपति से पूछताछ
भोपाल/ संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा ने भ्रष्टाचार की जांच के मामले में भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर से पूछताछ की। जांच में ये पहला मौका है जब कुलपति से पूछताछ की गई है। वहीं, अब तक की जांच में सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन से दस्तावेज लेकर उनकी गहनता से जांच की जा रही थी । भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर पर वित्तीय अनियमितता, स्टडी मैटेरियल की प्रिंटिंग में रिश्वतखोरी, टेंडर घोटाला, बिल क्लीयरेंस से जुड़े मामलों के अलावा भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जिसके चलते राजभवन द्वारा जांच चल रही है। इस प्रकरण को सम्भगीय आयुक्त देख रहे हैं। संभागीय आयुक्त ने कुलपति को दस्तावेजों को पेश करने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है। सुत्रों के अनुसार सभी दस्तावेजों की बारिकी से जांच की जा रही है और अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी। कुलपति के साथ बातचीत में संभागीय आयुक्त ने उन पर लगे भ्रष्टाचार की शिकायतों के बारे में बताया उल्लेखनीय है कि भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर पर वित्तीय जांच पिछले लगभग एक माह से चल रही है ।