टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

अब डाकघर बनेंगे माध्यम निशुल्क विधिक सेवा के

लोगों को कानून सुलभ करने विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

जबलपुर म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग व समन्वय से निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने संबंधी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की संकल्पना का क्रियान्वयन किया गया। योजना का शुभारंभ मुख्य न्यायमूर्ति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा मप्र उच्च न्यायालय के सभी माननीय न्यायमूर्तिगण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नालसा की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले इन्फॉरमेटिव डिस्प्ले बोर्ड को प्रदर्शित करते हुए डाक विभाग को सौंपे गए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सदस्य सचिव, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री घरमिंदर सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि डाक विभाग की पहुंच दूरस्थ क्षेत्रों में भी होती है, जिसके कारण डाक विभाग के कर्मचारियों की सहायता से ऐसे अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंचा जा सकता है, जिसे निशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है, परन्तु जानकारी या संसाधनों के अभाव में वह विधिक सेवा प्राधिकरण तक नहीं पहुंच पा रहा है। योजना के आगामी चरणों में डाक विभाग कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना तथा उन्हें निशुल्क विधिक सहायता से संबंधित आवेदन पत्रों के प्रारूप प्रदान किया जाना भी है।

उपरोक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर भी उक्त इन्फॉर्मेटिव डिस्ले बोर्ड डाक विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए इसी अनुक्रम में जबलपुर में भी प्रधान डाकघर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री नवीन कुमार सक्सेना द्वारा इन्फॉर्मेटिक डिस्प्ले बोर्ड डाक विभाग के अधिकारी श्री आर. पी. एस. चौहान प्रवर अधीक्षक (पोस्ट) एवं वरिष्ट पोस्ट मास्टर श्री डी. सी. गुप्ता की उपस्थिति में डाकघर के सहजदृश्य स्थान पर लगवाये गए। श्री नवीन कुमार सक्सेना द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किया, कि इन डिस्प्ले बोर्ड को प्रत्येक डाकघर में संस्थापित किये जाने से निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री यशवंत मालवीय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जिलानी प्रधान डाकघर प्रधान डाकघर जबलपुर संपूर्ण कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेण्टियर्स भी उपस्थित रहे ।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close