अपराधमध्यप्रदेश

शहडोल पुलिस की विभिन्न अपराधों पर सक्रिय कारवाई…

शहडोल / अमलाई पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओपीएम अमलाई में शिया केवट पिता शिव प्रसाद केवट निवासी ईटा भट्टा अमलाई का चाकू दिखाकर आमजन को डरा धमका रहा है। जिस पर अमलाई पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी शिवा केवट को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक अदद लोहे के धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा हथियार रखने संबंधी वैद्य अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट कार्यवाही की गई। भूमिका रही। कार्यवाही सउनि० भूपेन्द्र सिंह की महत्त्वपूर्ण

बुढार पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की 02 कार्यवाही

थाना बुढार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर बुढार में दबिश दी गयी जहाँ तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 07 जुआड़ी गये दबिश दौरान प्रथम फड़ वरियान टोला से जुआड़ियान 01. बृजेन्द्र वर्मा पिता बसंतलाल वर्मा निवासी बरियान टोला, 02. प्रमोद सिंह पिता रामानुज प्रताप सिंह निवासी सरकारी टोला, 03. राकेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता निवासी बरियान टोला एवं 04. संदीप सोनी पिता संतोष सोनी के संयुक्त कब्जे से गुमला रकम 6100 रूपये तथा तास के पत्ते एवं द्वितीय फड़ वार्ड नं 02 युवार से गुआडियान 01. गंगादीन बारी पिता * प्रसाद निवासी वार्ड नं 02 02. मनोज कुमार पिता शिवशंकर सिंह निवासी पंचवटी तिराध एवं 03. गोलू उर्फ रमेश चौधरी पिता ओमप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम पकरिया के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 5050 रूपये तथा 52 तास के पत्ते विधिवत जात किये गये हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुद्धार निरी० राजेश चंद्र मिश्रा नेतृत्व में सउनि० वेद प्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

शराब की जप्त आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ईटाभटटा में दबिश देकर आरोपी अजय सिंह पिता अरुण सिंह गोड निवासी ईंटा भट्टा के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये, संगता में दबिश देकर आरोपी राम सुशील पिता बऊआ चौधरी निवासी बुहार के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 800 रुपये एवं जंगल दफाई में दबिश देकर आरोपी विमल पिता मोती लाल निवासी बुहार के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 650 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में सउनि० भूपेन्द्र सिंह, प्रचार मुकेश कुमार एवं दीपक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना खैरता क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम खन्नाथ में दबिश देकर आरोपिया मुन्ना देगा की पत्नी निवासी खन्नाथ के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में प्रजार जयवेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना गोहपास क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम देववहा में दबिश देकर आरोपी बुद्धसेन पिता यमरू वैगा निवासी देवदहा के कब्जे से 07 लीटर फच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही प्र०आर० सुमित मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close