लोकायुक्त की कारवाई में वेयर हाउस का ब्रांच मैनेजर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
News Investigation. "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने तिलसानी स्थित वेयर हाउस ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने ब्रांच मैनेजर के एक साथी को भी सहआरोपी बनाया है, जिसने रिश्वत के रुपए लेकर अपने पास रख लिए थे।
लोकायुक्त की गिरफ्त में आए ब्रांच मैनेजर का नाम प्रदीप पटले है। उसने वेयर हाउस संचालक से गेहूं शॉर्ट होने के चलते 92,000 रिश्वत की मांगी थी। आज जब प्रदीप रिश्वत की पहली किश्त के 50,000 ले रहा था, इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेश बिसेन को भी सहआरोपी बनाया है।
वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन से रिश्वत मांगी थी। भसीन के वेयर हाउस में 100 क्विंटल गेहूं शॉर्ट मिले थे। ब्रांच मैनेजर ने भसीन को धमकाया था कि शॉर्ट गेहूं की पूर्ति नहीं करने पर उनके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। परेशान होकर आखिरकार वेयर हाउस संचालक 92 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया था।
रिश्वत की मांग से परेशान होकर भसीन ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की थी। इसका सत्यापन करने के बाद बुधवार दोपहर लोकायुक्त ने पड़वार स्थित वेयर हाउस से रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वेयर हाउस संचालक कहना है कि बीते 2 माह से लगातार उसे परेशान किया जा रहा था।
डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2024 में गेहूं खरीदी का काम किया गया था, हाल ही में जब उठाव हुआ तो रैक में कमी बताई गई, जबकि गेहूं की बोरी सीलबंद थी। फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त के दल में इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
@vilok pathak