ब्राह्मणों को विदेशी बताया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता ने ……
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कानून से बढ़कर कोई नहीं...पुलिस अपना काम करें
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें वे ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजने की बात कर रहें है, उनका कहना है कि ब्राह्मण विदेशी हैं परदेशी हैं।
पिछले महीने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों पर टिप्प्णी की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं। ब्राह्मण सुधर जाएं या फिर वोल्गा जाने को तैयार हो जाएं।
उनकी बयानबाजी से ब्राह्मण समाज नाराज हो गया है। ब्राह्मण समाज लगातर इसका विरोध कर रहा है और इसी कड़ी में रविवार को ब्राह्मण समाज ने अग्रसेन चौक लाभांडी में नंद कुमार बघेल का पुतला दहन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज की लिखित शिकायत पर डीडी राजधानी के डीडी नगर थाने में धारा 153-(A) और 505-(1)(B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराएं उनके खिलाफ लगाई हैं। शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए गए थे, जिसमें यह लिखा गया था कि नंद कुमार बघेल के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। इस पर सीएम बघेल का कहना है कि उनके पिता की ओर से की गई टिप्पणी से सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंची है। ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस अपनी कार्रवाई करे। इसके बाद ही रायपुर पुलिस की ओर से डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहले भी कर चुके हैं ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी
सीएम भूपेश बघेल के पिता पहले भी ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को राजस्थानी ब्राह्मणों को टिकट नहीं देना चाहिए। करीब 20 साल पहले उनकी किताब ‘ब्राह्मण कुमार रावत को मत मारो’ ने भी काफी बवाल करवाया था, जिसके बाद सरकार ने इस किताब की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया था।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया खेद
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर धर्म, संप्रदाय, समुदाय और उनकी भावनाओं का सम्मान करती है और मेरे पिता नंद कुमार बघेल द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर सांप्रदायिक शांति भंग की गई है. सीएम ने कहा कि उनके बयान से मैं भी दुखी हूं.”
NEWS INVESTIGATION