2 करोड़ की लागत से बन रहा डैम बारिश से ढह गया “विडियो वायरल”
भ्रष्टाचार की परत खुलने से ठेकेदार पर झाड़ा पल्ला

योगेश चौधरी भिंड
भिण्ड में बारिश में डेम बहने का मामला सामने आया है जहां एक घंटे की बरसात में भ्रष्टाचार का डैम बाह गया। जहां अब डेम उदयन की दीवारों के बहते हुए वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक घंटे की पहली बरसात में ही निर्माणाधीन स्टॉप डैम की दीवारें ताश के पत्तों की तरह ढह और कागज की तरह बह गईं हैं।
बेसली नदी पर पतलोखरी गांव के पास यह स्टॉप डेम बन रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसका नतीजा समाने है।
यह स्टॉप डेम एरिगेशन विभाग के द्वारा 2 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा था। जो कि डैम बनाने का जिम्मा (ठेका) बी.पी. मिश्रा नामक ठेकेदार का था।
डैम बहने के वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे हैं। तो वहीं एरीगेशन के जिम्मेदारा अधिकारी आर.पी. झा का बयान आया है कि जब तक डैम कंप्लीट नहीं होता तब तक जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। विभाग को तो मानक स्तर पर निर्माण होने और कंप्लीट डेम से मतलब है। फिर भी जांच की जायेगी।