Uncategorizedटॉप न्यूज़

युवा कल के भारत के सपने को साकार करने वाला उपकरण है :- श्री जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया यूथ कनेक्ट अभियान कार्यक्रम में युवाओ को संबोधित

जबलपुर। देश का युवा कल के भारत के सपने को पूरा करने वाला उपकरण है और इसके लिये युवाओ को अपने कंधे मजबूत करने होंगे और आने वाली समस्याओं को समझते हुए पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ना होगा, यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा जी ने युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान कार्यक्रम के अवसर पर जबलपुर के वैटनरी कालेज मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए कही।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने जबलपुर संभाग के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में निपुण युवाओ को संबोधित करते हुए कहा किसी भी देश और समाज के लिए आगे बढ़ने में युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान होता है और युवा बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा चाहे हम आध्यात्मिक जगत की बात करे तो 32 साल की उम्र में आदि गुरु शंकराचार्य जी ने पूरी दुनिया को आध्यात्म का संदेश दिया, हम स्वामी विवेकानंद की बात करे तो उन्होंने युवा अवस्था में ही देश नही दुनिया को हिन्दू संस्कृति और भारतीयता की नई परिभाषा दी। आज़ादी की लड़ाई जो महात्मा गांधी जी ने 1915 में शुरू की जिसजे 1925 में आगे बढ़ाया गया उसे गति तभी मिली जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारी युवाओ का साथ मिला।

श्री नड्डा ने कहा 1977 में देश मे गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में उस समय भी जेपी आंदोलन का हिस्सा बनकर लाखो युवाओ ने देश ने भृष्टाचार और भाई भतीजा वाद से मुक्त सरकार बनाने ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसीलिए मैं कहता हूं जी परिवर्तन का नाम युवा है, नई उमंग का नाम युवा है, नई सोच का नाम युवा है और समाज को बदलने वाली ताकत का नाम युवा है।

श्री नड्डा ने कहा भारत सौभाग्यशाली देश है जो युवा देश कहलाता है और बाकी सारे देश उसकी तुलना में बूढ़े देश हो गए है हम पूरी दुनिया मे सभी को पछाड़ते हुए युवा देश बने है।

◆ प्रधानमंत्री मोदी जीऔर मुख्यमंत्री शिवराज जी ने यूवाओ को नई दिशा दी

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवँ मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी किस तरह से युवाओ को देखते है यह इस बात से साबित होता है कि भारत मे 2014 में स्टार्टअप की संख्या 65 से 70 थी बाद में 135 हुई और आज स्टार्टअप की संख्या पूरे देश मे 70 हजार है जिसमे से 100 स्टार्टअप को यूनिकान दर्जा प्राप्त है जिनकी केपिटल 100 करोड़ से अधिक है।
हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते है कि हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नही बल्कि रोजगार देने वाला बने और इस दिशा में देश मे स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के माध्यम से आगे बढ़ रहे है और इससे युवाओ का भविष्य बदला है।
मप्र भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उद्धम क्रांति योजना, युवा स्वाभिमान योजना, मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के माध्यम से युवाओ को खड़ा करने का कार्य कर रहे है।

◆ देश की ताकत दुनिया ने पहचानी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमारे देश की ताकत आज दुनिया ने पहचानी है और इसका उदाहरण है कि दो देशों की लड़ाई के चलते हम यूक्रेन से अपने 23 हजार बच्चों को सकुशल वापस लाये है। हमारी मोदी सरकार ने ही अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ साहिब को वापस लाने का कार्य किया है और ने सिर्फ सिख भारतीय बल्कि पाकिस्तान और नेपाल के बच्चों को भी भारत वापस लाया है और इस बात को दर्शाता है कि देश मे सही नेतृत्व और गलत नेतृत्व आने से क्या होता है, यदि देश में गलत नेतृत्व आता है तो टिटनेस का टीका आने में 28 साल लगते है, मीजल्स का टीका आने में 20 साल लगते है जापानी बुखार का टीका आने में 100 साल लगते है और यदि सही नेतृत्व आता है तो कोरोना जैसी महामारी जनवरी 2020 में आती है अप्रेल में उसका टीका बनना प्रारम्भ होता है और जनवरी 2021 में देश मे दो दो वैक्सीन बन जाती है और दो डोज मिलाकर हम 192 करोड़ वैक्सीन लगा दी जाती है, यही नही हमने 100 देशों को वैक्सीन देने का काम किया है और इतना ही नही 48 देशों को मित्र वैक्सीन के नाम से मुफ्त वैक्सीन देने का काम किया है और इसमें हमारे युवाओ की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी जो उन्होंने आज के डिजीटल इंडिया के युग मे बस्तर के जंगलों में, लद्दाख की पहाड़ियों, जम्मू कश्मीर, लेह में तो गढ़चिरौली और जैसलमेर में भी तय तापमान पर वैक्सीन पहुँचाने का कार्य किया है और आज भी लोगो को उम्मीद है कि मोदी है तो मुम्किन है।

◆ तेजी से आगे बढ़ रहा है देश और प्रदेश

उन्होंने कहा भारत की विकासदर 8.7 की दर से बढ़ रही साथ ही मप्र की विकासदर भी 19.74 की दर से बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय देश मे पहले 79 हजार थी जो आज बढ़कर 1 लाख 50 हजार हो गई है मप्र में भी 1 लाख 24 हजार हुई है। देश मे नए मेडिकल अस्पताल 170 बने है या बन रहे है जिसमे से 17 मप्र में बन रहे है।

उन्होंने कहा मप्र में शिवराज जी के कारण अब गांव गांव के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग का पढ़ाई अंग्रेजी में नही बल्कि हिंदी में करेंगे और अब कान्वेंट का पढ़ा बच्चा ही नही बल्कि हिन्दी माध्यम से पढ़ा बच्चा भी डॉक्टर और इंजीनियर बनकर सेवा करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, सुंकन्या योजना पर भी मप्र के आगे रहने पर प्रसंशा करते हुए कहा कभी पिछड़ा और बीमारू प्रदेश रहा मप्र आज अग्रणी प्रदेशो में खड़ा है और देश के साथ प्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

◆ सरकार की योजनाओ को घर घर पहुँचाये युवा मोर्चा कार्यकर्ता

श्री नड्डा ने कहा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता कल पार्टी, देश और प्रदेश का नेतृत्वकर्ता बनेगा और इसके लिए हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को गांव गांव और घर घर पहुँचाये और मोदी जी के संकल्प से सिद्धि नारे को साकार करने में अपना योगदान दे।

◆ भाजपा में साधारण कार्यकर्ता भी पहुँचता है शीर्ष पर :- श्री शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 18 से 35 आयु का युवा नही होता बल्कि जिसके पैरों में गति, सीने में आग, आंखों में सपने और अत्याचार के खिलाफ लड़ने का साहस हो वह युवा होता है। उन्होंने कहा महाराणा प्रताप युवा थे, रानी दुर्गावती युवा थी, लोकमान्य तिलक युवा थे, सुभाषचंद्र बोस युवा थे और नरेंद्र मोदी युवा है क्योकि मोदी जी नेतृत्व में हम गौरवशाली, शक्तिशाली, वैभवशाली और समृद्धशाली भारत के ओर बढ़ रहे है और देश ही नही दुनिया मे भारत का नाम रोशन हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कांग्रेस और अन्य पार्टिया परिवारवाद को बढ़ाने वाली पार्टी है और भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता जिसका कोई पारिवारिक राजनैतिक बैकग्राउंड नही है उन्हें भी मौका देती है और वह शीर्ष पर पहुँचता है इसीलिए मैं कहता हूं कि काम करने वालो को इज्जत और सम्मान दोनों मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा युवा मोर्चा के साथियों मेहनत से काम करते रहो और आने वाले नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना है और हितग्राही मुलक योजनाओ को लोगो तक पहुँचाना है।

◆ युवा मप्र में लिखेंगे नया इतिहास :- श्री वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान शामिल होने पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ उन युवाओ को धन्यवाद देता हूँ जो बड़ी संख्या में भाजपा के साथ जुड़ रहे है।
उन्होंने कहा हमारी सरकार ने तय किया है युवाओ को अवसर देंगे और संगठन ने भी तय किया है कि हम वर्तमान के साथ भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनाएंगे।
उन्होंने कहा हमारा युवा कार्यकर्ता झूठ बोलने वालों के झूठ को उजागर करने का काम करे और संगठन का कार्य करते हुए मप्र में नया इतिहास लिखेंगे।

स्वागत भाषण युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राम डंगोरे एवँ आभार महामंत्री राहुल तिवारी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जी, केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद राकेश सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोपाल भार्गव, संगठन महामंत्री हितानंद जी, राष्ट्रीय मंत्री  ओमप्रकाश धुर्वे, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश महामंत्री विधायक शरतेन्दू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, प्रशान्त तिवारी, संदीप जैन, कमलेश अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह के साथ युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे ।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close