पंचशील नगर में हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का किया पर्दाफाश
ग्वालियर- पुलिस ने प्रोफेसर के घर में दिन दहाड़े डकैती डालकर सोने के आभूषण व नगदी लूटने वाले शातिर बदमाशों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है |प्रोफेसर के घर गाड़ी धोने का काम करने वाला ही निकला सनसनीखेज डकैती की घटना का मास्टर माइंड, मास्टर मांइड ने प्लानिंग कर ग्वालियर, करैरा तथा झांसी के कुख्यात बदमाशों से कराई थी डकैती की बारदात। डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस टीमों द्वारा आसपास के क्षेत्र के 532 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस की 11 टीमें बनाई जाकर 71 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया, जिन्होने लगातार काम करते हुए उक्त डकैती की घटना का पर्दाफाश किया। डकैती की घटना में लूटे गये सोने के आभूषणों में से लगभग 137 ग्राम सोने के आभूषण एवं चांदी के आभूषण कुल कीमती लगभग 06 लाख 90 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक कट्टा मय राउण्ड एवं एक मोबाइल किये बरामद। डकैती की घटना में शामिल 10 शातिर बदमाशों में से 05 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दे रही हैं लगातार दबिश ।
थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत पंचशील नगर में स्थित प्रोफेसर के घर में घुसकर उनके परिवार को बंधक बनाकर हथियार की नोक पर छः अज्ञात बदमाशों द्वारा सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा,भापुसे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में फरियादिया से बातचीत कर विस्तृत जानकारी ली तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर घटना के सीसीटीव्ही फुटेज भी देखे गये, तद्उपरान्त उनके द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री अभिनव चौकसे,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त सनसनीखेज डकैती की घटना से संबंधित तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर घटना कारित करने वाले बदमाशों को मय माल के पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच व ग्वालियर पुलिस की टीमों को लगाने के लिये निर्देशित किया गया। डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये ग्वालियर पुलिस की 11 टीमों में 71 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में कार्यवाही करते हुये सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर व श्री विजय भदौरिया तथा परि. आईपीएस सियाज के.एम. के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व ग्वालियर पुलिस की 11 टीमों को उक्त डकैती की घटना का पर्दाफाश करने हेतु लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आसपास के क्षेत्र के 532 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तथा प्रोफेसर के घर आने जाने वाले तथा काम करने वालों से भी पूछताछ की गई। एडीजीपी ग्वालियर जोन तथा एसएसपी ग्वालियर द्वारा उक्त डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की लगातार स्वयं मॉनीटरिंग करते हुए सभी पुलिस टीमों को उनके द्वारा निर्देशित भी किया गया।
जांच के दौरान सीसीटीव्ही देखने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि डकैती की घटना कारित करने के लिये दो मोटर सायकिल पर आये 06 बदमाशों के अलावा कुछ और बदमाश भी घटना में सम्मलित हैं, क्योंकि घटना समय पर एमआईटीएस कॉलेज के पास एक ऑटो खड़ी दिखी और घटना के बाद वापस जाते समय दो मोटर सायकिल के अलावा इनके पीछे वह ऑटो भी जाती देखी गई थी। फुटेज में दिखे ऑटों के अस्पष्ट नम्बरों के आधार पर डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया के सहयोग से 76 ऑटो की सूची तैयार कर प्रत्येक से पूछताछ की गई। उसके आधार पर फुटेज में देखी गई ऑटो की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक को उसके घर से पकड़कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा डकैती की संपूर्ण घटना का मास्टर माइंड प्रोफेसर के घर पर काम करने वाले को बताया गया। पुलिस टीम को जांच के दौरान आये तथ्यों व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि प्रोफेसर के घर में इन्द्रानगर में रहने वाला एक व्यक्ति 8-10 साल से गाड़ी साफ करने आ रहा है, उक्त व्यक्ति पर प्रोफेसर का परिवार काफी विश्वास करता था |