देश
PAK ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना, कहा- जल्दी ठीक होने के लिए आपकी दुआओं की जरूरत
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने शनिवार को बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए इस बात की जानकारी दी। अफरीदी ने कहा कि गुरुवार से ही वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई। उन्होंने अपने प्रशंसकों से दुआ करने को कहा है।
अफरीदी ने ट्वीट किया, “मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मैंने अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत। इंशाअल्लाह।”
अफरीदी खुद इस महमारी के दौर में चैरिटी के कामों में व्यस्त थे।