ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सदमे में…. मृतकों की संख्या 288 एवं 900 से ज्यादा घायल….
घटनास्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
Vilok Pathak / News Investigation
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सदमे में है. इस हादसे में 288 लोगों की जान चली गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. उड़ीसा बालापुर जिले के पास शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से 280 लोगों की मौत एवं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12541 कोरोमंडल एक्सप्रेस उड़ीसा के खड़कपुर डिवीजन में आने वाले बहना का बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरते हुए साइड लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई । उसी समय दूसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन दोनों ट्रेनों से टकरा गई । जिससे मामले की भयावहता और बढ़ गई । घटना के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया उसके बाद ओडीआरएएफ एसडीआरएफ को एनडीआरएस सिटी में घटनास्थल पर पहुंच गई । लगभग 800 लोगों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया गैस कटर एवं अन्य माध्यमों से यात्रियों को कोच से निकाला । रेल मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश जारी किए हैं । आसपास के क्षेत्रों में भी स्वास्थ अमले को अलर्ट रहने के लिए कहा है । वहींअस्पतालों के बाहर रक्त दाताओं की कतार लगी हुई है ।
रक्तदान के लिए उमड़ पड़े युवा…
ओडिशा मेडिकल कॉलेज मैं हजारों लोगों की पूरी जमा थी एवं अफरा-तफरी का माहौल था वही युवाओं की लंबी कतार लगी हुई थी सब के हाथ में फोन थे कोई 2 घंटे से खड़ा था तो कोई चांद 4 घंटे से यह सभी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करने पहुंचे थे । इस हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए जहां कुछ लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़ गए थे । वही कुछ ब्लड डोनेट करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए थे । नतीजा यह हुआ कि कुछ ही घंटों में 900 यूनिट ब्लड जमा हो गया और लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
◆ देवदूत बनकर पहुंचे स्थानीय लोग
हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला लगभग 300 से 400 लोगों को स्थानीय लोगों ने ही बाहर निकाल लिया । हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों ने बताया कि जब बचाव कार्य के लिए पहुंचे तो किसी का पैर नहीं था , तो किसी का हाथ नहीं था । कुछ बच्चे सीट के नीचे दबे हुए थे जिन को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्री मदद के लिए गुहार लगा रहे थे रेलवे ने संपूर्ण हादसे की जांच के आदेश दे दिए एवं रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
◆ 250 घायलों को लेकर चेन्नई रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, इंडियन आर्मी ने संभाला मोर्चा
सेना के अधिकारियों बताया कि इस्टर्न कमांड से सेना के जवानों को मौके पर बुलाया गया है और दूसरे आर्मी बेस से भी मदद ली जा रही है। आर्मी के जवान लोगों का ट्रीटमेंट भी कर रहे हैं। आर्मी की मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें भी मौके पर पहुंची हैं। आर्मी एंबुलेंस को भी रेस्क्यू में लगाया गया है।
एक स्पेशल ट्रेन चेन्नई के लिए चलाई गई है जिसमें 250 घायलों को चेन्नई भेजा गया है। यह स्पेशल ट्रेन सी पी13671 एक्स-बीबीएस-एमएएस 250 घायल यात्रियों को लेकर चेन्नई के लिए निकली है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 8.40 बजे ट्रेन को रवाना किया गया है रविवार सुबह 9 बजे तक यह ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी।
PM नरेंद्र मोदी, बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं… हादसे वाली जगह पहुंचे घायलों से मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ट्रेन हादसे वाली जगह पर हालात का जायजा लिया. फिर वह बालासोर मेडिकल कॉलेज में घायलों से मिले. पीएम मोदी ने कहा कि हादसा विचलित करने वाला है. हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि मैं असहन वेदना महसूस कर रहा हूं. दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दुख में हम मृतकों के परिवारवालों के साथ हैं. घायलों की मदद करने वालों का शुक्रिया. ये हादसा बहुत दर्दनाक और विचलित करने वाला है. हम घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं. सरकार हर स्तर की जांच कराएगी. इस घटना से बहुत कुछ सीखेंगे. हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर उन्हें काम करने को कहा. पीएम ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सीधे बात की. उन्होंने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया |