संसद के मानसून सत्र 2023 के बारे में लोकसभा सचेतक एवं जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए संसद के मानसून सत्र की कार्रवाई को जनता के समक्ष रखा | उन्होंने कहा कि विपक्ष के घमंडिया गठबंधन का रवैया अब संपूर्ण देश के सामने आ चुका है | मणिपुर हिंसा की आड़ में संसद की कार्यवाही को बाधित करने का षड्यंत्र भी विपक्ष ने रखा | अनेक बाधाएं पैदा करने के बाद भी विपक्ष के घमंड या गठबंधन का षड्यंत्र विफल हुआ | उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा की सरकार ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को अमृत काल में ले जाने के लिए अपने कदमों को मजबूती से आगे बढ़ाया है | इस मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा के साथ 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए जिनमें से 23 विधेयक दोनों सदनों में बहुमत से पारित हुए | सांसद राकेश सिंह के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा प्रश्नकाल क्रमशः 3 से 4 घंटे चला मौखिक रूप से उत्तर दिए गए प्रश्नों की कुल संख्या लोकसभा में 29 और राज्यसभा में 72 रही | राज्यसभा और लोकसभा में 22 समितियों की रिपोर्टों को प्रस्तुत किया गया | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव और देश में हाल की सभी घटनाओं के खिलाफ संसद में सबसे लंबे भाषणों में से एक भाषण दिया जो 2 घंटे से अधिक समय तक चला गृह मंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देते हुए सभी को करारा जवाब दिया और यह बताया कि मोदी सरकार ने मणिपुर मुद्दे को कैसे संभाला है | गृह मंत्री ने बताया कि विपक्ष कह रहा है कि मणिपुर जल रहा है | लेकिन कांग्रेस के शासन में पूर्वोत्तर के सभी 8 राज्य जल रहे थे | विपक्ष के प्रधानमंत्री से मणिपुर मुद्दे पर बोलने को लेकर अमित शाह ने जवाब दिया कि विपक्ष ये बात भूल गया है कि जब 1993 में इसी तरह की झड़प हुई थी तब तत्कालीन गृहमंत्री राजेश पायलट ने ही संसद में जवाब दिया था | गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यह जातिय हिंसा है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए | मानसून सत्र के कुछ सकारात्मक पक्ष बताते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव I N D I A के विपक्ष के सदस्यों द्वारा लाया गया था | इसमें बहस में भाग लेने वाले 59 सदस्य शामिल रहे | सदन में प्रत्येक सदस्य को बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया और चर्चा के उपरांत उसे सदन में बहुमत से अस्वीकार कर दिया | सांसद राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन में दिए गए संबोधन के कुछ बिंदुओं को इस प्रकार बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है इसलिए आज देश के कोटि-कोटि नागरिकों आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं | उन्होंने कहा कि यह लोग वर्ष 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे | उस समय भी हमने कहा था कि यह हमारा प्रोटेस्ट नहीं बल्कि विपक्ष का प्रोटेस्ट है | विपक्ष के सीक्रेट वरदान के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “जिसका यह बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा” | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने I N D I A के टुकड़े कर दिए | यूपीए को यह लगता है कि देश का नाम इस्तेमाल करके अपने विश्वास को बढ़ाया जा सकता है | सांसद राकेश सिंह ने मानसून सत्र में हुए संपूर्ण घटनाक्रम को वर्णित किया | उनकी इस पत्रकार वार्ता में विधायक इंदु तिवारी अजय विश्नोई पूर्व विधायक अंचल सोनकर हरेंद्र जीत सिंह बब्बू पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह उपस्थित रहे |
Related Articles
Check Also
Close