लोकायुक्त की कार्यवाही में सरपंच 50 हजार लेते दबोचा गया, समर्थकों ने पत्थरवाजी की
News Investigation
The NI /रीवा/ रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की फिर धाकड़ कार्यवाई , सतना जिले के अपरपाटन क्षेत्र के ग्राम चुरहटा सरपंच संजीव सिंह 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप।
पंचायत भवन चोरहटा में हुई कार्रवाई। पहले 4 लाख रुपए की की थी मांग। ढाई लाख में तय हुआ था सौदा। लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच को पकड़ने के बाद जब कार्रवाई के लिए अमरपाटन ले जाने वाले थे, तभी सरपंच के समर्थकों ने लोकायुक्त टीम पर हमला बोल दिया। सरपंच को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। टीम बचते हुए जब गांव से रवाना होने लगी तो पत्थर बाजी भी शुरू हो गई। तब टीम आरोपी सरपंच को लेकर रीवा चली गई है। वहां चल रही है लोकायुक्त की आगे की कागजी कार्रवाई।
लोकायुक्त टीम पर सरपंच समर्थकों ने किया हमला,आरोपी को अपने साथ रीवा ले गई टीम, सरकारी ज़मीन में NOC के नाम पर माँगे थे ढाई लाख, पहली किस्त 50 हज़ार लेते समय सरपंच गिरफ़्तार, पंच को भी बनाया गया आरोपी ।