टॉप न्यूज़

एसटीएफ जबलपुर ने 04 ईनामी/फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार..

VILOK PATHAK / NEWS INVESTIGATION 

THE NI /आचार संहिता लगते ही पुलिस ने निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु अपनी सक्रियता प्रारंभ कर दी है इसी के चलते विभिन्न फरार आरोपियों वारंटियों आदि के खिलाफ पुलिस में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जबलपुर एसटीएफ ने फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है म.प्र. एसटीएफ प्रमुख विशेष पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार माहेश्वरी द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु प्रदेश में लंबे समय से फरार ईनामी/स्थाई वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन पुलिस अधीक्षक एसटीएफ जबलपुर राजेश सिंह भदौरिया द्वारा निरीक्षक संजय बघेल को टीम गठित कर ईनामी आरोपी/स्थाई वारंटियों तलाश पतासाजी हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर गठित टीम द्वारा 04 फरारी ईनामी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-

1. रामरतन कुशवाहा पिता गजरूप कुशवाहा नि. गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर जबलपुर। आरोपी पर थाना धूमा जिला सिवनी के अपराध क्रमांक 148/10 धारा 279,338,304 ए भादवि में पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा 2000 /- का ईनाम घोषित किया गया था।

2. मो. फ़िरोज़ पिता मो. जहूरखान नि. चांदनी चौक शिहार मंजिल, थाना हनुमानताल जबलपुर। आरोपी पर थाना धूमा जिला सिवनी के अपराध क्रमांक 6/05 धारा 4,6 क,10 कृषक पशु परि अधि. में पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा 1500/- का ईनाम घोषित किया गया था।

3. वाहिद खान पिता वहीद खान नि.312 अजीज़ गंज पसियाना, पचशील स्कूल के पीछे जिला सिवनी। आरोपी पर थाना धूमा के अप. क्रमांक 43/11 धारा 304. ए भादवि में पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा 1500/- का ईनाम घोषित किया गया था।

4. मो. शोहराब उर्फ़ सुहेल पिता रियाज़ अहमद मिलोनी गंज मंसूराबाद पुराना पुल चौक थाना हनुमानताल जिला जबलपुर। आरोपी पर थाना धूमा जिला सिवनी के अपराध क्रमांक 158/04 धारा 379 भादवि में पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा 500/- का ईनाम घोषित किया गया था।

उक्त आरोपियों को दिनांक 09/10/2023 की रात्रि में थाना धूमा जिला सिवनी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया । उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सउनि निसार अली, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डेय, सम्पूर्णानंद, विनय कोरी, आरक्षक राहुल रजक, एवं गोविन्द सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close