टॉप न्यूज़

चुनावी हिंदू कमलनाथ सनातन विरोधी हैं.. सनातन विरोधियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिराने का दुस्साहस किया : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने जबलपुर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया | उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश में स्थाई विकास की सरकार के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार ने विकास के लिए जो काम किए उससे प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर विकसित राज्य बन गया है। नए मेडिकल कॉलेज, नए आईआईटी कॉलेज खोले गए। मध्यप्रदेश संस्कार, संस्कृति का केंद्र है। यहां शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापित की गई। उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर कॉरिडोर बनाया गया। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश से बहुत स्नेह रखते हैं। इसी कारण प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी अभी तक 38 दौरे कर चुके हैं। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश में कुछ ही दौरे किए थे।

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तोड़ी गई

प्रसाद ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से एक सवाल पूछता हूं कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं ,लेकिन वे कांग्रेस में मोहब्बत कब पैदा करेंगे। कांग्रेस में कुर्ता फाड़ बयान जारी हो रहे हैं। कांग्रेस में मोहब्बत नहीं बिखराव है। छिंदवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अपने पोस्टरों में राहुल गांधी के फोटो नहीं लगाते हैं। 43 साल से कमलनाथ छिंदवाड़ा से बड़े नेता हैं। बड़े विभागों के मंत्री भी रहे। कमलनाथ बड़े व्यापारी और उनके बड़े -बड़े शैक्षणिक संगठन हैं। मैं उनसे ये पूछना चाहता हूं कि उन्होंने यहां के लिए क्या किया। श्री प्रसाद ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार थी तब सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को बुल्डोजर से गिराया गया था।

कांग्रेस ने राजनीति को दिया कुर्ता फाड़ शब्द

प्रसाद ने कहा कि बिहार अक्सर राजनीति को नये-नये शब्द देने के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार बिहार को पीछे छोड़कर मध्यप्रदेश ने राजनीति को एक नया शब्द दिया है ’कुर्ता फाड़’ राजनीति। समझ में नहीं आता कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई दूं, उसका अभिनंदन करूं या इस पर दुख जताऊं। दो बड़े नेता, जिनमें से एक मुख्यमंत्री पद का दावेदार है और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री है। इनमें से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कहते हैं कि इसके कपड़े फाड़ो। श्री प्रसाद ने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस में अंदर खाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये कांग्रेस के नेताओं के राजनीतिक स्वार्थ का टकराव है।

कमलनाथ और नकुलनाथ राहुल गांधी को नहीं मानते

श्री प्रसाद ने कहा कि दरअसल कमलनाथ और नकुलनाथ राहुल गांधी को कुछ नहीं मानते। दोनों पिता -पुत्र सनातन के भी विरोधी हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी विपक्षियों ने मिलकर जो इंडी एलायंस बनाया है उसे हम घमंडी एलायंस कहते हैं, क्योंकि उस एलायंस में कोई एक मत नहीं हैं। यह एलायंस अवसरवादी लोगों का गठबंधन है, जो बनने से पहले ही बिखर गया है।

तीन प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

श्री प्रसाद ने हुए कहा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश में चुनावी मुद्दा जमीन पर दिखने वाले काम और झूठ के पुलिंदे के बीच होगा। राज्य में विकास के पैमाने की बात आती है तो हम देखते है कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है, राज्य में सड़कों का निर्माण कितना हुआ है, राज्य में अपराध की स्थिति क्या है। इन सारे पैरामीटर में आपका अपना मध्यप्रदेश आगे निकल गया है। यह सब भाजपा की सरकार में हो पाना संभव हुआ है।

महिलाओं का स्वाभिमान, किसानों का सम्मान

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में जहां महिलाओं के स्वाभिमान का ख्याल रखा गया.वहीं, किसानों का सम्मान भी किया गया। इसी कारण आज किसानों को सम्मान निधि केंद्र और राज्य सरकार मिलाकर दे रही है। हमारी लाड़ली बहनों के खाते में प्रतिमाह 1250 की राशि आ रही, जिससे हमारी बहनें आत्मनिर्भर हो रही। युवाआें को सीखो कमाओ योजना का लाभ मिल रहा और कोई वर्ग अछूता नही है। जिसे सरकार योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित ना कर रही हो।

जबलपुर का हुआ ऐतिहासिक विकास

श्री प्रसाद ने कहा कि मैं पहले भी जबलपुर आया हूं पर इस बार तो देखने में आया कि यहां अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है। 450 करोड़ की लागत से शानदार एयरपोर्ट बन रहा है, प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर यहां बन रहा है। देश की सबसे बड़ी रिंग रोड यहां बन रही और चारों और की सड़के चौड़ी हो गई है। आज का जबलपुर विकास के रास्ते पर अग्रिम पंक्ति में आकर खड़ा हो गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद एवं पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत तिवारी गोलू, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट श्री रविन्द्र पचौरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ संयोजक विजय पांडे जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू, कुमार नीरज, रवि शर्मा उपस्थित थे।

जबलपुर दौरे के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने पार्टी के अनेक नेताओं से मुलाक़ात की |

VILOK PATHAK  – 11.33.51

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close