Uncategorized

अनपढ़ों के नाम पर गाड़ी फाइनेंस करा कर कम कीमत पर बेच देते थे 11 दो पहिया वाहन बरामद

News Investigation / Vilok Pathak 

The N I-51 /   पुलिस ने अनपढ़ों के नाम पर गाड़ी फाइनेंस कराकर कम कीमत पर बेचने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ा है। इनसे 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। एसपी आदित्य प्रताप सिंह को की गई शिकायत में 24 वर्षीय हामिद अली निवासी छोटी ओमती आठ नल के पास कबाड़ी मोहल्ला ने बताया था कि वह लकड़गंज में अज्जू अजर की चाय दुकान में काम करता है। लगभग 4 वर्ष पहले वर्ष 2020 में कोरोना के समय उसे एक गाड़ी की आवश्यकता थी। जिसपर उसने मोहल्ले में रहने वाले गुल्लू उर्फ गुल्फाम से संपर्क किया, जिसने गाड़ी फाइनेंस करवाने की बात कही। हामिद के मुताबिक आरोपी गुल्लू दूसरे दिन उसे गाड़ी में बैठाकर मदनमहल सुजुकी शो रूम ले गया। जहाँ पर ऐवे उर्फ एहफाज ने सुुजुकी कम्पनी के बाहर उससे कागजों में अंगूठा लगवाया एवं बोला कि गाड़ी बाद में मिलेगी। उसके बाद भंवरताल के पास सुजुकी शोरूम के बाहर उसे ले जाकर तीनों ने कागजों में दोबारा अंगूठा लगवाया। कुछ दिन बाद गुल्लू बोला कि उसका लोन फेल हो गया है। जिसपर उसने उनसे पैसा वापस मांगा तो कहीं और से फाइनेंस करवाने की बात कही। इस प्रकार आरोपियों ने दूसरी बार भी उसकी बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर उससे अंगूठा लगवा लिया और बाद में फिर कह दिया कि तुम्हारा लोन नहीं हो पाएगा। गाड़ी फाइनेंस करवाने के दौरान गुल्लू द्वारा हामिद अली से गाड़ी फाइनेंस करवाने के नाम पर 20 हजार डाउन पेमेंट देने की बात कही गई। इसके बाद उसने वर्ष 2020 में आमिर तथा नदीम के सामने गुल्लू को आठ नल के पास 20 हजार रूपये दिये थे। गुल्लू के साथ ईसू तथां ऐवे उर्फ एहफाज भी थे। रुपए लेने के बाद गुल्लू ने उसका आधारकार्ड ले लिया था और उसे सिविल कोर्ट के पास एक दुकान में ले गया, जहां पर ईसू भी मिला था। तीनों ने वहीं एक दुकान में उसका पेनकार्ड बनवाया और कार्तिक होटल के पीछे ले जाकर बैंक में अकाउण्ट खुलवाने का फार्म भरवाया। शिकायतकर्ता हमीद ने बताया कि कुछ दिन पहले फाइनेंस कंपनी के लोग उसके पास आए एवं उसे बताया कि उसके नाम पर दो एक्सेस गाड़ियां फाइनेंस हुई हैं। जब उसने पतासाजी की तो पता चला कि गुल्लू उर्फ गुल्फाम एवं ऐवे उर्फ एहफाज तथा ईसू ने उसके नाम पर 2 एक्सिस तथा एक मोबाइल फायनेंस करवाया है। जिसका लोन उसके नाम पर चल रहा है। पुलिस ने निशानदेही पर फायनेंस कराकर बेची हुई 7 बुलट मोटरसाइकिल, 2 एक्सिस, एक एक्टिवा एवं एक बजाज चेतक वाहन को जब्त किए हैं जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close