✍️ VILOK PATHAK
The NI -51/ जबलपुर पाटन रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे अपरा तफरी फैल गई। घटना की कवरेज करने मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ फैक्ट्री के बाहर खड़े गुंडो ने न केवल बदसलूकी की, बल्कि उनके मोबाइल और गाड़ी की चाबी छुड़ाने का भी प्रयास किया। सुरक्षा मापदंडों की कमी को छुपाने के लिए भरपूर प्रयास किया गया। दरअसल देर रात मीडिया कर्मियों को सूचना मिली कि जबलपुर के पाटन रोड में अनमोल सिटी के पास स्थित कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस सूचना के बाद जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो बाहर पहले से ही गुंडे तैनात थे, जिन्होंने मीडिया कर्मियों की गाड़ी की चाबियां एवं मोबाइल छीनने का प्रयास किया, पर साहसी पत्रकारों के द्वारा उसके बाद भी इस घटना का कवरेज किया गया। जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह के गेट तक पुलिस भी नहीं पहुंची थी। मौके पर पत्रकारों के एकत्रित होने के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम भी सामने आई। हरदा में हुए हादसे के बाद लगातार फायर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के लिए सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में इस कारखाने में ऐसी क्या अनियमितताएं थीं जिन्हें मीडिया से छुपाने का प्रयास किया जा रहा था। मीडिया में खबर वायरल होते ही आनन फानन में प्रशासन सक्रिय हुआ ।
NEWS INVESTIGATION/न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन