पिता भाई की हत्या में शामिल नाबालिग बेटी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

The NI/जबलपुर/ मध्य प्रदेश के जबलपुर बहुचर्चित डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 52 वर्षीय पिता और 8 वर्षीय भाई की हत्या में शामिल आरोपी नाबालिग बेटी को हरिद्वार में पुलिस ने पकड़ लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला उसका प्रेमी 21 वर्षीय मुकुल सिंह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। हरिद्वार पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लिया है। जबलपुर पुलिस की टीम लड़की को लेने के लिए रवाना हो गई।
14 -15 मार्च की दरमियानी रात में हुई थी वारदात
जबलपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के मिलेनियम कॉलोनी में 14 मार्च की दरमियानी रात आरोपी ने बाप-बेटे की की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपी मुकुल मृतक की बेटी के साथ फरार हो गया था। पुलिस की टीम लगातार दोनों का पीछा कर रही है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई थी कि आरोपियों प्रेमी युगल ने अब तक सवा लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। उनकी लोकेशन बांग्लादेश-नेपाल बॉर्डर पर मिली थी।