तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में तीसरा आतंकी हमला… सर्च ऑपरेशन जारी
✒️ विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
The NI / जम्मू कश्मीर रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से कठुआ फिर डोडा में आतंकी हमला हुआ है। पिछले तीन दिनों में घाटी में यह तीसरा आतंकी हमला है। पहले रियासी उसके बाद कठुआ और अब डोडा में हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। इसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। इसके साथ ही आम नागरिक इस एनकाउंटर में घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में यह एनकाउंटर हुआ है। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कठुआ जिले में एक घर के भीतर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद एनकाउंडर हुआ था। जिसके बाद डोडा जिले में आतंकियों ने हमला किया। यहां सेना ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन कर रही है। बीती रात दो में एक आतंकी को मार दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
51 33 11