चीतल को बचाने में पिकअप पलटा, 3 मृत, चीतल की भी मौत


सिहोरा– हरगढ़ प्लांट के पास उमरिया पान रोड पर चीतल को बचाने के चक्कर मे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया जिन्हें सिहोरा सिविल अस्पताल लाया गया है। वहीं इस सड़क हादसे में चीतल की भी मौत हो गई है। मृतकों के शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है वहीं घायल का इलाज जारी है। मृतकों के पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह होगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार शाम करीब 5बजे हरगढ़ प्लांट के पास उमरिया पान रोड पर अचानक चीतल रोड पर आ गया जिसको बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया जिसमें सवार ओमप्रकाश मल्हाह पिता रामसुजान 52 वर्ष, सिहोरा , सुकरत उर्फ मुन्ना ठाकुर 52 महगवां थाना सिहोरा, आदिक उर्फ कल्लू ठाकुर 52 वर्ष सिलौंडी सिहोरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सन्त सिंह 35 को घायलावस्था में सिहोरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। ये सभी दोस्त ढीमरखेड़ा से पिकअप वाहन से सिहोरा लौट रहे थे तभी शाम करीब 5 बजे के सरदा के जँगल में उमरिया रोड पर चीतल आ गया जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन पलट गया जिसमें चीतल की भी मौत हो गई।