देश

आंधी-तूफान से रेलवे कि ओएचई लाइन टूटी, कई ट्रेनों के पहिये थमे

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन 

The NI / 

अचानक मौसम बदलने से आई आंधी के साथ बारिश से जबलपुर कटनी के बीच पड़ने वाले गोसलपुर स्टेशन पर रेलवे की ओएचई लाइन टूट गई जिससे कई गाड़ियों के पहिए थम गए। बताया जा रहा है कि तेज आंधी तूफान के चलते रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूट कर बिखर गई। इसका असर रेल संचालन पर पड़ा और जबलपुर-कटनी रेलखंड पर यातायात पिछले कई घंटे से अधिक समय से बाधित रहा। रेलवे के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

ओएचई लाइन टूटने से जो ट्रेन जहां पर थी वहीं पर थम गई। इसके साथ ही इटारसी से लेकर जबलपुर व जबलपुर से देवरी के अलावा कटनी की ओर से आने वाली कई गाडिय़ों को भी कटनी, सिहोरा आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया था। जो गाड़ियां रुकी हैं वे इस प्रकार हैं 12295 पिपरिया,22177 नरसिंहपुर,22613 विक्रमपुर,03242 भिटौनी,02186 मदन महल,09033 जबलपुर,12167 जबलपुर,12149,आधारताल,12322 देवरी,एन बाक्स मालगाड़ी अधारताल। तेज आंधी और बारिश के दौरान रेलवे की ओएचई लाइन को लेकर संबंधित विभाग इसकी सुरक्षा के लिए पूर्व से ही एडवाइजरी जारी कर देता है ताकि ऐसे मौके पर सतर्कता के साथ कार्य किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close