उदयपुर में हिंसा, दो छात्रों में चाकूबाजी के बाद हिंसक प्रदर्शन, कई वाहन फूंके, धारा 163 लागू, इंटरनेट पर पाबंदी
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
◆ VILOK PATHAK
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो छात्रों के झगड़े और चाकूबाजी के बाद तनाव के हालात हो गए। बताया गया कि सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला किया था। घायल छात्र का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
◆ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
चाकू बाजी में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र के समर्थन में हिंदूवादी संगठन लामबंद होकर सड़क पर आ गए। इस दौरान उपद्र और आगजनी की कई घटनाएं हुई। कई वाहनों को फूक दिया गया। विरोध स्वरूप बाजार भी बंद कर दिए गए। उदयपुर प्रशासन ने क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश 163 जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओ पर भी पाबंदी लगा दी है। चाकू बाजी में घायल दसवीं कक्षा का छात्र जिला अस्पताल की आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती है।
भीड़ को काबू करने के लिए एमबी अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया। 15 थानों की पुलिस शहर में उतारी गई है। धारा 163 के तहत उदयपुर में 5 या उससे अधिक कही जमा नहीं हो सकेंगे। हथियार लेकर नहीं घूम सकेंगे।
◆ पुलिस मुख्यालय से रखी जा रही हालातों पर नज़र
उदयपुर में तनाव बिगड़ने पर पुलिस मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है. डीजीपी यूआर साहू और एडीजी लॉ एंड आर्डर विशाल बंसल ने उदयपुर रेंज के अफसरों से बातचीत की. उदयपुर में हुई घटना को जल्द से जल्द कंट्रोल में करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, उदयपुर में माहौल बिगाड़ने वालो की पहचान कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मैसेज और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की।
51 1176 33