विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री को आ रहे धमकी भरे मैसेज
News Investigation "The Real Truth Finder"
◆ Vilok Pathak
न्यूज़ इंवेस्टिगेशन / जबलपुर/ विश्व हिंदू परिषद के मालवीय प्रखंड के मंत्री श्रीधर सोनी को मोबाइल पर न केवल धमकी भरे मैसेज आए बल्कि देवी देवताओं के बारे में अश्लील कमेंट्स भी भेजे गए जिसकी शिकायत उन्होंने माढोताल थाने में दी है । श्रीधर सोनी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हिंदू समाज एवं संघ को लेकर अश्लील टिप्पणियां एवं गालियां मैसेज के रूप में भेजी जा रही है इतना ही नहीं मैसेज भेजने वाले ने देवी देवताओं के बारे में अभी अश्लील टिप्पणियां की हैं ।
श्रीधर के अनुसार अपने आराध्य देव के बारे में अभद्र भाषा को देखकर उनकी भावना को ठेस पहुंची है । जिसकी शिकायत उन्होंने माढोताल थाने में की है । शिकायत को 5 दिन हो गए हैं परंतु पुलिस ने अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है। श्रीधर के अनुसार मामला संवेदनशीलता से जुड़ा है परंतु पुलिस का कहना है कि वह शिकायत पर जांच कर रही है । वहीं थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही जारी है बताए गए संबंधित मोबाइल नम्बर की जानकारी निकाली गई है शीघ्र ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी ।
1176 51 33