जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
@Vilok Pathak
न्यूज़🔍इंवेस्टिगेशन / जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए।हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच रही थी। इसकी रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। ट्रेन में 10 से 12 कोच थे। इनमें एक पार्सल और एक AC कोच है। घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
यात्रियों के अनुसार उनको एकदम से झटका लगा जिससे वे घबरा गए। इसके बाद ट्रेन खड़ी हो गयी। उन्होंने उतरकर जब देखा तो कोच पटरी से उतरे हुए थे। सूचना मिलते ही पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने चार सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश करने के लिए कहा गया है। उतरे कोच को फिर से पटरी पर लाने का काम चल रहा है। इससे अप ट्रैक बाधित हुआ है। इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया है। पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने का कार्य चल रहा है।
1176 51 33