दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और खराब हुई हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है. ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने आने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती में कराया गया और ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी है. ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने आने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती में कराया गया और ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है. उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और गुरुवार को उनकी हालत में कुछ सुधार देखा गया था, लेकिन उनका बुखार समाप्त नहीं हुआ था. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया था कि 55 वर्षीय मंत्री को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सहायता दी जा रही है.
बता दें कि जैन की जांच में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी. इससे एक दिन पहले तेज बुखार और ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें यहां स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.