ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में एफ- 6 सेक्शन में ब्लास्ट, 19 घायल 1 मिसिंग एवं 2 की मौत
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
VILOK PATHAK
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ भयंकर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में फैक्ट्री में सुबह की शिफ्ट में काम करने पहुंचे 19 कर्मचारी से झुलस कर घायल हो गए एवं 2 की मौत और 1 मिसिंग है । सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में धमाका हुआ है। फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था, इसी बीच हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हुआ। घायलों को आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट की आवाज आस-पास के कई गांवों में भी सुनाई दी। फैक्ट्री में धमाके से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक सहित तमाम आला अधिकारी घटना स्थल और हॉस्पिटल भी पहुंचे। फैक्ट्री महाप्रबंधक घायलों के इलाज सहित अन्य इंतजाम पर नजर बनाए हुए है। अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मीडिया को ब्लास्ट के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं वही जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार इस हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई है एवं एक व्यक्ति मिसिंग है। यह हादसा बम में फीलिंग के दौरान हुआ है फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
1176 . 51. 33