अपराधटॉप न्यूज़

सावधान रहें अब अकेले चलने वाली महिलाएं…सरेआम युवती के अपहरण का प्रयास

♦ विलोक पाठक 

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन 

संस्कारधानी में अकेली घूम रही महिलाओं को अब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि समाज में घूम रहे भेडिये अब खुलेआम महिलाओं को अपना शिकार बनाने का प्रयास करने लगे हैं । जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में अकेले जा रही एक युवती को खुलेआम दबोचकर अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि युवती अकेले अपने घर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह गेट नंबर 4 के पास स्थित साईं मंदिर के समीप पहुंची,तभी एक युवक अचानक उसके पास आकर उसे दबोचकर ले जाने की कोशिश करता है। इस अचानक हमले डरी युवती ने फौरन अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर मारते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना का एक 19 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक युवती को पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। मदन महल थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक युवती के पास आता है और उसे पकड़ने का प्रयास करता है। संस्कारधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह एक चिंताजनक घटना है पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो,तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

vilok pathak

1     51

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close