टॉप न्यूज़

टेरर फंडिंग का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

News Investigation "The Real Truth Finder"

♦ विलोक पाठक 

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन 

जम्मू कश्मीर की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट और दिल्ली पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में टेरर फंडिंग के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम परवेज अहमद खान उर्फ सिंह पीके उर्फ शेख तजामुल इस्लाम उर्फ खालिद है। पुलिस ने परवेज को सीआईके पुलिस स्टेशन में साल 2024 में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है परवेज अहमद खान श्रीनकर के बेमिना इलाके की फारूक कॉलोनी का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों ने हमला किया। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की। यह हमला घने जंगल से किया गया, जिसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। जानकारी के अनुसार, मुश्तबह दहशतगर्दों पेली फाल सुंदरबनी के इलाके में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ये हमला अखनूर के मलला और राजौरी के सुंदरबनी के पास के इलाके में हुआ है।

श्रीनगर भेजा गया ट्रांजिट रिमांड पर
परवेज अहमद खान के खिलाफ श्रीनगर की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। आरोपी परवेज अहमद खान के ऊपर आरोप है कि उसके संबंध पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठनों से है। साथ ही उसपर आरोप है कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों की जम्मू कश्मीर में मदद करता है। फिलहाल पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ श्रीनगर ले गई है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close