ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में जून 2021 तक दिया जाएगा गरीबों को मुफ्त राशन
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार गरीबों को जून 2021 तक मुफ्त राशन देगी. ये ऐलान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को किया. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है. इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा.
इसके कुछ ही समय बाद बंगाल सीएम ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा, “मैं राज्य में गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को जून 2021 तक बढ़ाने का ऐलान कर रही हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा, “आज मेट्रो और उड़ान सेवाओं के बारे में चीफ सेक्रेटरी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है. जैसा कि 15 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है, हमने हॉटस्पॉट से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो शुरू करने का अनुरोध किया.”
उन्होंने कहा कि हम सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक लोगों को सैर करने की अनुमति दे रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ. शादियों और श्राद्ध में 25 लोगों के बजाय अब 50 लोग शामिल हो सकेंगे.