जबलपुर में चाय, दुकान संचालक सहित 6 कोरोना पाजिटिव निकले
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिर एक बार कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है, अब ऐसे मामले पाजिटिव मामले सामने आ रहे है, जहां पर आम आदमी का आना जाना होता ही है. आज बुधवार को चाय दुकान संचालक, बैग दुकान संचालक सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 411 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 323 डिस्चार्ज हो चुके है.
बताया जाता है कि मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब से मिली सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें एक युवक निवासी गणेश मंदिर दीक्षितपुरा है, युवक की बड़ा फु हारा में बैग की दुकान है, एक युवक उम्र 27 वर्ष निवासी मदनमोहन मालवीय वार्ड जिसकी तहसील कार्यालय के सामने चाय की दुकान है, माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति उम्र 50 वर्ष, ज्योति नगर आनंदकुंज गढ़ा निवासी डेयरी कारोबारी का 16 वर्षीय भतीजा, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला जिनके पिता पूर्व में संक्रमित पाए गए थे, इसके अलावा हनुमानताल खेरमाई वार्ड निवासी युवक उम्र 45 वर्ष है, जिनकी पत्नी पूर्व में पाजिटिव पाई गई थी.
आज जो कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, उनमें चाय की दुकान व बैग की दुकान लगाने वाला संचालक है, जहां पर लोगों को आना जाना होता है, ऐसे में अब संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है, लोगों में इस बात को लेकर दहशत व्याप्त है, क्योंकि दुकान में कौन कौन चाय पीने आया होगा, उन सभी लोगों को तो चाय दुकान संचालक पहचानता नहीं है, ऐसे में कोरोना की चैन मिलने में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इसी तरह बैग की दुकान में कौन कौन ग्राहक आए थे, स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस बात का पता लगाना होगा. गौरतलब है कि जबलपुर में अब तक कोरोना के 411 पाजिटिव मामले सामने आ चुके है, जिसमें 323 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 14 की मौत हो चुकी है, एक्टिव 74 हैं.