केंद्र सरकार ने रूस से 21 नए मिग-29 और 12 सुखोई लड़ाकू विमान खरीदने की दी मंजूरी
नई दिल्ली: सीमा पर चीन से तनातनी के बीच भारत, रूस से 21 नए मिग-29 विमान खरीदेगा. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में इसका फैसला हुआ है. इसके साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे. कुल 38,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
रक्षा मंत्रालय ने 59 मौजूदा मिग -29 के अपग्रडेशन के साथ 12 एसयू -30 एमकेआई और 21 मिग -29 सहित रूस से 33 नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं की कुल लागत 18148 करोड़ रुपये होगी. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना और नौसेना के लिए 248 अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइलों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी. डीआरडीओ द्वारा एक 1000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का डिजाइन भी क्लीयर कर दिया गया है.
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 38900 रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें से 31130 करोड़ रुपये का अधिग्रहण भारतीय इंडस्ट्री से होगा. पिनाका रॉकेट लॉन्चर, बीएमपी कॉम्बैट व्हीकल अपग्रेड और सेना के लिए सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो को मंजूरी दी गई है.