देश
कोरोना के चलते भारत में 31 जुलाई तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को केंद्र सरकार ने और बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा यह बैन अब 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
इससे पहले आदेश में कहा गया था कि 15 जुलाई तक भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही को इजाजत नहीं होगी।
बता दें कोरोना वायरस की वजह से भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स 31 मार्च के बाद से ही बंद कर दी गई हैं।