देश

खाद्य तेल इंपोर्ट में बढ़ोतरी, जून में 8 फीसदी का इजाफा, आरबीडी पामोलिन का इंपोर्ट जून में सबसे कम

मुंबई:भारत ने बीते आठ महीने के दौरान जून में सबसे ज्यादा खाने के तेल का आयात (Edible Oil Import) किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आठ फीसदी अधिक है. हालांकि इन आठ महीनों में खाद्य तेल (Edible Oil) का आयात पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम हुआ है. खाद्य तेल उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Solvent Extractors Association of India-SEA) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने जून के दौरान भारत ने 11,62,324 टन खाद्य तेल का आयात किया है जो चालू तेल-तिलहन सीजन 2019-20 (नवंबर-अक्टूबर) के शुरुआती आठ महीनों में सबसे अधिक है.

पिछले साल जून में 10,71,279 टन खाने के तेल का हुआ था इंपोर्ट
वहीं, पिछले साल जून में भारत ने 10,71,279 टन खाने के तेल का आयात किया था, जिससे इस साल जून में करीब आठ फीसदी ज्यादा आयात हुआ है. चालू सीजन में नवंबर, 2019 से लेकर जून, 2020 तक खाने के तेल का कुल आयात 80,51,986 टन हुआ है जोकि पिछले साल की इसी अवधि के 94,55,895 टन से 15 फीसदी कम है. खाद्य तेल उद्योग के अनुसार, आरबीडी पामोलीन का आयात 79 फीसदी घट गया है. रिफाइंड खाद्य तेल आरबीडी पामोलीन का आयात चालू सीजन के आठ महीनों के दौरान महज 3,80,386 टन हुआ है, जबकि पिछले साल इसी दौरान इसका आयात 18,25,663 टन हुआ था.

 

वहीं, क्रूड खाद्य तेल का आयात बीते आठ महीनों के दौरान 76,71,600 टन हुआ है जोकि पिछले साल की इसी अविध के 76,30,232 टन था. खाद्य तेल आयात में क्रूड खाद्य तेल आयात का हिस्सा पिछले साल के 81 फीसदी से बढ़कर इस साल 95 फीसदी हो गया है जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मालूम हो कि भारत सरकार ने 8 जनवरी, 2020 को आरबीडी पामोलिन आयात को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था जिससे इसके आयात में भारी गिरावट आई है. बीते महीने जून में भारत ने महज 3000 टन आरबीडी पामोलिन मंगाया जोकि पिछले साल े इसी महीने के 2,55,551 टन के मुकाबले करीब 99 फीसदी कम है. उद्योग संगठन ने बताया कि 1994 में आरबीडी पामोलिन के आयात की अनुमति मिलने के बाद जून में सबसे कम आयात हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close