जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, आज गुरुवार को 6 कोरोना संक्रमित फिर मिले है. इनके मिलने के बाद कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 487 पर पहुंच गई है. आज गुरुवार को आई सेम्पल रिपोर्ट में कोरोना के 12 पाजिटिव मामले सामने आए है.
बताया जाता है कि मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब व आईसीएमआर से गुरुवार को सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 6 पाजिटिव मामले फिर सामने आए है, नए कोरोना संक्रमितों में राममंदिर छोटी ओमती के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य है, इनमें पूर्व में पाजिटिव महिला का 25 वर्षीय पुत्र, पति उम्र 51 वर्ष व एक युवक उम्र 25 वर्ष शामिल है. इसके अलावा एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अलावा कोरोना पाजिटिव मिले तीन अन्य व्यक्तियों में बलराम आटा चक्की के सामने प्रेमसागर पुलिस चौकी के पास रहने वाला 15 साल का किशोर, आईटीआई चुंगी के पास राजीव गांधी नगर निवासी 27 वर्षी महिला व शांति नगर दमोहनाका राजीवगांधी वार्ड निवासी 53वर्ष का व्यक्ति शामिल है.
कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या से अब जबलपुर में लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. इसके पहले गुरुवार को सुबह आई सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 6 और पाजिटिव मामले सामने आए है. इस तरह से आज कोरोना संक्रमण के 12 पाजिटिव केस मिले है. इसके पहले गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के 16 मामले सामने आए है. जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 487 हो गई है, जिसमें 375 डिस्चार्ज हो चुके है, वहीं 14 की मौत हो चुकी है.
दो दिन में 28 कोरोना संक्रमित मिले-
सूत्रों की माने तो जबलपुर में दो दिन के अंतराल में कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके है, जिसमें कुछ तो पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क वालें ह े तो कुछ नए क्षेत्र के है, दोनों में इतने अधिक संख्या में पाजिटिव मामले सामने आने के कारण उन क्षेत्रों में हड़कम्प मचा है जहां से पाजिटिव केस मिले है.