महाराष्ट्र में और 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1964 संक्रमित
महाराष्ट्र में 75 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के बीच कुल संक्रमितों की संख्या 1964 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र पुलिस ने एक बयान में कहा, “पिछले 24 घंटों में, 75 पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 20 में मृत्यु के साथ 1,964 हो गई है।”
कुल मामलों में से, 849 पुलिस कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं और 1,095 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
सीएपीएफ की हुई तैनाती
हालांकि महाराष्ट्र सरकार की मांग के बाद पिछले सप्ताह से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की तैनाती मुंबई में की गई है। इससे राज्य पुलिस को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने पहले से ही 55 साल से ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को ड्यूटी से हटा दिया है और मई की शुरुआत से ही पूरे फोर्स के लिए सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लागू किए है।
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 54,758 रिपोर्टेड मामलों और 1,792 मौतों के साथ देश में सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य है।
महाराष्ट्र में एक दिन में 97 मौतें
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में 2091 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 54,758 हो गई है। 97 मौतें भी हुई हैं। वहीं मुंबई में 1002 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 39 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले अब 32,791 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 1065 हो गया है।